कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित डीएवी स्कूल में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों और अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस दिन का उद्देश्य नशे की लत के खतरों, अवैध व्यापार, रोकथाम, इलाज और पुनर्वास के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने एक नशामुक्त समाज की कल्पना को साकार करने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सहयोग की अपील की तथा विद्यालय परिवार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर नशामुक्ति विषय पर लघु नाटकों सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्...