सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति प्रार्थना सभा के मंच पर की गई। नाटक के पात्रों द्वारा यह प्रस्तुति छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों को जानने एवं पास पड़ोस के लोगों को भी इसकी जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया। कहा गया कि प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को संपूर्ण विश्व में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकाए उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...