रांची, नवम्बर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बेड़ो ने रांची जिला लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए संत जेवियर स्कूल, डोरंडा को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद टीम ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर डोरंडा की टीम 29.5 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डीएवी स्कूल के गेंदबाज अंशु पाठक ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सात ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके। जवाब में, डीएवी स्कूल ने 181 के लक्ष्य को मात्र 20.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। निलेश गोप को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने 48 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 71 रन की विस्फोटक पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज लाल उत्तम कुमार ने भी 59 गेंदों में 11 चौकों के साथ 58 रन की...