जमशेदपुर, मई 20 -- जमशेदपुर। डीएवी स्कूल बिष्टूपुर में समर कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें संगीत, नृत्य, कला और खेल के विविध आयोजन किए गए। सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर 13 मई को शुरू हुआ था और 20 मई को इसका समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह की शुरुआत डीएवी गान के साथ हुई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यवेक्षक प्रमुख ओपी पाठक ने की, साथ ही प्रभारी शिक्षक सुतापा घोष, पंकज घोषाल, संदीप बोस, नवीन पांडा, सुब्रतो दत्ता, दीप रंजन और अरविंद शर्मा और अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। कृष्णा डे ने गिटार वादन प्रस्तुत किया। आकांक्षा, प्रणति अर्णव, श्रुति और मानवी ने भजन प्रस्तुत किए। समारोह का समापन लोकनृत्य के साथ हुआ। नृत्य में भाग लेने वालों में जानवी राज,...