रांची, अगस्त 6 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों को राखी बांध रक्षाबंधन मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ जवानों का तिलक लगाकर और मनोहर स्वागत के साथ हुई। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेशु चौधरी और सीआईएसएफ के एसआई सुमन तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। चौधरी ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस पावन पर्व को मनाने का उद्देश्य बच्चों में देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान और संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात कराना है। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सीआईएसएफ जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया और सभी जवानों को मिठाइय...