रामगढ़, दिसम्बर 22 -- केदला, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल तापिन में सोमवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के सौजन्य से सीपीआर एवं इमरजेंसी रिस्पॉन्स लाइफ सेविंग स्किल्स पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ पूजा और संचालन क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित, सही एवं प्रभावी प्रतिक्रिया के माध्यम से जीवन रक्षा की क्षमता विकसित करना था। प्रशिक्षण सत्र में मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने प्रतिभागियों को सीपीआर तकनीक, अचानक बेहोशी, हृदयाघात, दुर्घटना, रक्तस्राव तथा अन्य आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार की विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान डेमो के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को ज...