रांची, अगस्त 2 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल खलारी में शनिवार को विशेष आओ राखी बनाएं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता भारतीय वीर सैनिकों को समर्पित थी, जिसमें बच्चों ने न सिर्फ अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया, बल्कि अपने देशप्रेम को भी अभिव्यक्त किया। बच्चों ने अपनी राखियों को मोतियों, बिंदियों, रेशम के धागों और रंग-बिरंगी सजावटी सामग्री से सजाया। हर राखी में भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। प्रतियोगिता के अंत में चुनी गई श्रेष्ठ राखियों को पहलगाम हेडक्वार्टर भेजा जाएगा, ताकि वे रक्षाबंधन पर भारतीय सैनिकों की कलाई पर सजे और उनके चेहरे पर मुस्कान लाएं। विद्यालय प्राचार्य ने की सराहना विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने बच...