सिमडेगा, जुलाई 1 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी सिमडेगा में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सुफल कुमार दत्ता सोमवार को रिटायर्ड हो गए। रिटायर्ड होने पर उन्हें स्कूल परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। स्कूल के प्राचार्य सुजय कुमर मिश्र ने उनके सेवाकला को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि सुफल कुमार दत्ता ने स्कूल के लिए जो सेवा की है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। वही कार्यक्रम के तहत एलकेजी और यूकेजी के बीच मेंढक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही कक्षा पहली और दूसरी कक्षा के लिए एक स्पून और मार्बल रेस का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि श्री दत्ता वर्ष 2006 से विदयालय में कार्यरत थे। विदयालय के छात्र-छात्राओं को मिली अलग-अलग जिम्मेवारी मौके पर विदयालय के छात्रो के बीच अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। जिसमें 12 वीं साइंस के छात्र सृजन शे...