गोड्डा, अक्टूबर 13 -- महागामा, एक संवाददाता, महागामा ऊर्जानगर स्थित डीएवी स्कूल के बगल में सड़क किनारे कूड़े का अंबार जमा हो गया है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और राहगीरों के साथ-साथ स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क स्कूल की मुख्य सड़क है और इसी रास्ते से स्कूल के पदाधिकारी व अन्य लोग भी बाजार और कार्यालय आते-जाते हैं। बावजूद इसके, इस गंदगी की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। दुर्गंध के कारण क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन व स्कूल प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस...