कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया के छात्रों ने नीट 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के पांच मेधावी छात्र-आशीष कुमार चौधरी, स्नेहा कुमारी, तनु प्रिया, श्रुति कुमारी और मिस्ती पंडित-ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने इस उपलब्धि को छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी। डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पुनम सूरी, निदेशक डॉ. वी. सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. प्रबीर हाज़रा, प्रबंधक एम.के. सिन्हा और एलएमसी अध्यक्ष अजय सहगल ने भी...