जामताड़ा, जुलाई 22 -- डीएवी स्कूल की छात्रा का अपहरण, लोकेशन बदल रहे अपहरणकर्ता मिहिजाम,प्रतिनिधि। रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण का मामला सलानपुर थाने में दर्ज किया गया है। 19 जुलाई को हुई इस घटना के बाद पुलिस लगातार लड़की को ढूंढने की कोशिश कर रही है। लेकिन अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं और फिरौती की मांग कर रहे हैं। जिससे पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं पीड़िता के पिता बनजेमारी इलाके में रहते हैं और ईसीएल में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 19 जुलाई की सुबह 9:45 बजे रूपनारायणपुर में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर 2:30 बजे तक घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी और जब उसका मोबाइल फोन बंद मिला तो चिंता और बढ़ गई। ट्यूशन टीचर ने पुष्टि...