बोकारो, नवम्बर 11 -- डीएवी स्पोट्स के क्लस्टर लेवल और स्टेट लेवल पर विभिन्न खेलों के चुनौतीपूर्ण और कठिन मुकाबलों को क्वालीफाई करने के बाद डीएवी नेशनल लेवल के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए डीएवी सेक्टर-4 में 8 नवंबर से 12 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका मूल उद्देश्य डीएवी स्पोर्ट्स में सम्मिलित विभिन्न खेलों की तकनीकियों,बारीकी, जटिलताओं और छोटे बड़े दाँव- पेचों को निष्ठा और समर्पण के साथ सभी खिलाड़ियों को सीखाना और सन्नद्ध करना है। इस प्रशिक्षण शिविर से लाभान्वित होने के लिए पूरे झारखंड राज्य से डीएवी संस्थान के 12 जोन से करीब 450 खिलाड़ी शामिल होने आए हैं। क्रिकेट ,बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबाल ,वॉलीबाल, योगा, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, रोप स्किपिंग, स्केटिंग, खो-खो, हैंडबॉल और लॉन टेनिस जैसे विविध खेलों के लिए कुशल प्रशि...