बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो शहर के सेक्टर चार स्थित डीएवी दो‌ दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा (एआरओ झारखंड जोन के) ने विशाल प्रांगण में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्देश्य और लक्ष्य सिद्धि के लिए निरंतर अभ्यास करना खेलों में सफलता के लिए आवश्यक क़दम है। खेल के मैदान में खिलाड़ियों की सतर्क सावधान हौसलों से बुलंद मन हर क़दम जीत की ख़्वाहिश लिए होनी चाहिए। खेल का दूसरा दिन छोटे छोटे बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है प्रयत्न और भूल की थ्योरी अपनाते हुए निरंतर आगे बढ़ने की कवायद में बचपना स्पष्ट परलक्षित हो रहा है जो मनमोहक भी है। इस अवसर पर नर्सरी के बच्चों के लिए चेयर सिटिंग गेम, यूकेजी के बच्चों के लिए गेट रेडी फॉर स्कूल व अन्य आकर्षक खेल निर्धारित किए गए है ...