बोकारो, जून 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डीएवी सेक्टर-4 में चल रही तीनदिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला रविवार को समापन हरे गया। डीएवी जोन जेऔर बी के 6 विद्यालयों से करीब 350 शिक्षकगण सेमिनार में भाग लेकर इससे लाभान्वित हुए। शिक्षा के विभिन्न स्तरों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च स्तरीय श्रेणी के विभिन्न विषयों पर आयोजित यह कार्यशाला शिक्षकों और शैक्षणिक प्रक्रिया को प्रभावशाली ,रुचिकर, उपयोगी और बच्चों के बोध ज्ञान के मद्देनजर सुनियोजित की गई थी जो कि अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में शत प्रतिशत कामयाबी रही। समापन समारोह के अवसर पर सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई सह ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर सह चिन्मसा विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा इतनी बृहद संख्या में शिक्ष...