बोकारो, नवम्बर 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डीएवी सेक्टर 4 में शनिवार को कला व शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों, अतिथियों और कला-प्रेमियों ने भाग लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन और सराहना किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक ऑपरेशन अनूप कुमार दत्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में चिन्मया विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा, जीजीपीएस बोकारो प्राचार्य अभिषेक कुमार, डीएवी इस्पात विद्यालय 8बी प्राचार्यअनुपाल सागर व डीएवी इस्पात 12ई प्राचार्य सुनील कुमार भी शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कला शिक्षा बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऐसे आयोजनों से छात्रों में रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल विकसित होता है। विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने मुख्य अतिथि को शॉल व पे...