बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 में प्राथमिक पाली के बच्चों ने बड़े उल्लास और श्रद्धा से लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया। बाल गोपाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप जो हर बच्चे में विद्यमान है के भाव को मूर्त रूप दिया। जिसमें एलकेजी सें वर्ग- 2 तक के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में कान्हा के विभिन्न रूप में सुसज्जित होकर संपूर्ण विद्यालय परिसर में जैसे उल्लास और भक्ति की अनुपम छटा बिखेर दी। गोपाल के जन्मोत्सव से लेकर उनके छठी उत्सव तक प्रकृति भी मानो कृष्णमय हो स्वागत में लग जाती है। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे ग्वाल बाल, गोपियां,राधा रानी और गोपाला रैंप वॉक , गीत ,स्पीच, ग्रुप सॉन्ग ,ग्रुप डांस,एकल गीत,एकल नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांधा। विद्यालय के प्राचार्य सह एआरओ जोन 'के' एसके मिश...