रांची, अक्टूबर 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। महात्मा आनंद स्वामी डीएवी पब्लिक स्कूल, सिल्ली की शिक्षिका खुशबू शर्मा को ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गार्गी मंजू सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें टेंडर हार्ट स्कूल, रांची में विद्यालय की संस्थापिका गार्गी मंजू की स्मृति में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्यभर के 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और कवि-अभिनेता शैलेश लोढ़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने खुशबू शर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य बी. शरण सहित कई शिक्षकों और सहकर्मियों- शशांक शेखर, शम्भूनाथ मुखर्जी, मुकेश साहू, मोनालिशा सेनगुप्ता, ज्योति कुमारी आदि ...