सिमडेगा, अगस्त 2 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। रांची हेहल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में आकांक्षा कुमारी और सिमरन बरवा ने जैवलिन थ्रो तथा लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया। विद्यालय ने सात रजत पदक भी प्राप्त किया जबकि छह खिलाड़ियो को कांस्य पदक भी प्राप्त हुआ। स्कूल के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...