धनबाद, दिसम्बर 31 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में मंगलवार को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को डॉ आरके श्रीवास्तव, विक्रमादित्य, आचार्य रमेश प्रसाद सिंह, जीनत अशफाक, कमलेश कुमार और प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को सोमनाथ कर, महुआ चक्रवर्ती, स्वाति पॉल ने प्रशिक्षण दिया। पीसी मोदी ने सत्र प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। इस दौरान विशेषज्ञ शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव नवीन शिक्षण पद्धतियों व व्यवहारिक सुझाव साझा किए। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण सेमिनार शिक्षकों के शिक्षकों के शैक्षणिक विकाश के लिए आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...