चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- चिरिया। डीएवी नेशनल गेम्स के तहत विभिन्न क्षेत्रीय स्कूलों की आयोजित कराटे, आर्चरी एवं फुटबॉल के संभागीय स्तर परिणाम में डीएवी चिरिया के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनायी है। बच्चों ने कराटे मे छह, आर्चरी में दस मेडल तथा फुटबॉल में एक शील्ड बटोरे। कराटे में दो गोल्ड, दो कांस्य एवं तीन रजत पदक तथा आर्चरी मे पांच स्वर्ण एवं पांच रजत पदक हासिल कर डीएवी चिरिया के बच्चों ने डीएवी झारखंड एल जोन ए आर ओ रेखा कुमारी के नेतृत्व में प्राप्त की। शिक्षक देवाशीष बेहरा एवं शिक्षिका संजू कुमारी ने नेतृत्व में रामगढ़ जिला के डीएवी भेंडेचनगर में विजेता बच्चों मे कृतिका साहू एवं समृद्धि नायक स्वर्ण पदक, रखिश्री नाग रजत पदक तथा छात्रा प्रसिद्धि गुप्ता, पूजा कुमारी एवं ओम कुमार को कांस्य पदक मिले। ठीक इसी तरह से बोकारो स्ट...