चतरा, जून 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षादीप स्कूल में फादर्स डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों नें अपने संस्कारों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सर्व प्रथम बच्चों नें अपने अपने पिता के चरण पखारे इसके बाद तिलक लगाया, माल्यार्पण किया,आरती उतारी और पिता को विभिन्न प्रकार की मिठाईयां खिलाकर पिता के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बच्चों नें अपने भावुक कर देने वाले संशोधनों से कार्यक्रम में भावुकता की लहर फैला दी। पूजा कुमारी नें कहा कि पिता ही हैं। जिनके इर्द गिर्द हमारी खुशियाँ मौजूद रहा करती है। वहीं वरूण कुमार नें मनमोहक कविता से लोगों का मन मोह लिया। और ऐंजल और काजल कुमारी नें पिता रहित जिंदगी पर गीत के माध्यम से लोगों की आंखें नम कर दी। बच्चों के पित...