चतरा, नवम्बर 2 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षादीप के नौवीं कक्षा के बादल कुमार ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार तीसरी बार सफलता हासिल किया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए डीएवी शिक्षादीप के निदेशक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि एक वर्ष के भीतर बादल नें तीन प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार सफलता हासिल किया है। विगत दिसम्बर माह में हुए ओलंपियार्ड की परीक्षा में उसने पहली सफलता हासिल किया। इसके बाद एनएमएमएस की परीक्षा में जिला टॉप करके दुसरी सफलता हासिल किया। जिसके लिए उसे पुरस्कार के रूप में 48 हजार रुपये राशि की छात्रवृत्ति भी प्राप्त हुआ था। वहीं इसी अक्टूबर माह में हुए स्ट्रेमैक्स की झारखंड ज्ञान प्रतियोगिता में भी बादल नें बाजी मारी है। बादल के पिता मनोज केशरी एवं माता चंदा देवी नें बताया कि आगामी 16 नवम्बर...