धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के शिक्षक बालकिशोर सिंह का चयन अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग ने मेंटर राउंड टेबल मीट के लिए किया है। 17 सितंबर से आयोजित मेंटर राउंड टेबल मीट के लिए सूची जारी कर दी गई है। झारखंड से डीएवी कोयला नगर के शिक्षक बालकिशोर सिंह का चयन हुआ है। शिक्षक बालकिशोर सिंह झारखंड के तमाम अटल टिंकरिंग लैब के मुख्य मेंटर के रूप में पिछले पांच वर्षों से कार्य कर रहे हैं। आनेवाले वर्षों में पूरे भारत वर्ष से 50 हजार नए अटल टिंकरिंग लैब का निर्माण की घोषणा भारत सरकार ने की है। उसी योजना को धरातल उतारने के लिए देशभर के रीजनल मेंटर ऑफ चेंज एवं जेम्स ऑफ मेंटर इंडिया को अपने-अपने राज्य का इनपुट प्रस्तुत करने और इस पर चर्चा करने के लिए निमंत्रण दिया गया है। डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्री...