रांची, अगस्त 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में रक्षाबंधन के मौके पर राखी बनाओ और मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने घर में बेकार पड़े सामान और प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर राखियां बनाईं। बच्चों की कल्पना और कला से लोगबाग अभिभूत रहे। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने एक-दूसरे के हाथों पर सुंदर मेहंदी की डिजाइन बनाई। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को राखियां बांधी। मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने लड़कों को सभी लड़कियों का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने का वचन दिलाया। वहीं राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नव्या राज, आकांक्षा कुमारी, आयुष उरांव, जय लकड़ा, द्वितीय स्थान शि...