रांची, अप्रैल 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में बुधवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गईं। जिनका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और जिम्मेवारी की भावना का विकास करना है। स्कूल के प्राचार्य कैलाश कुमार ने छात्रों जीवन में अनुशासन और जिम्मेवारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस वर्ष सुगंधा कुमारी को हेड गर्ल और स्मृति गोस्वामी को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया। दुर्गेश कुमार को हेड ब्वॉय और जीवन महतो को डिप्टी हेड ब्वॉय की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं विभिन्न हाउस कैप्टन भी नियुक्त किए गए। इसमें प्राची कुमारी, पार्थ प्रतीक, प्राची मेहता, अनीशुल अंसारी, चाहत परवीन, माही कुमारी, प्रिंस महली, प्रिंस गोप, काव्या राज, द्रोणाचार्य और प्रज्ञा समेत अन्य शा...