रांची, दिसम्बर 9 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो की टीम ने डीएवी कपिलदेव को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में जिले के 60 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी कपिलदेव ने 35 ओवर में 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में डीएवी विवेकानंद बेड़ो के बल्लेबाजों ने 31.3 ओवर में चार विकेट खोकर 236 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। डीएवी विवेकानंद की ओर से नीलेश गोप ने 94 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में अंशु पाठक ने तीन और हर्ष ठाकुर ने दो विकेट लिए। इस जीत पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार ने शिक्षक संदीप सिंह और पूरी टीम को बधाई दी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...