बोकारो, दिसम्बर 20 -- बेरमो। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में लैंगिक समानता पर आधारित कई प्रस्तुति की गई। मानव संसाधन विभाग और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेश पर प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने लिंगानुपात आधारित कई रंगारंग कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। शिक्षिका ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, नेहा रानी व अनुजा सिन्हा ने पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन कराया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा तीसरी से ग्यारहवीं तक के छात्राओं ने भारतीय समाज में आज भी स्त्रियों पर हो रहे अन्याय को अपने स्क्रैच के सहारे प्रदर्शित करने का प्रयास किया। अंकों के आधार पर कई बच्चे पुरस्कृत किए गए जिनमें ऋषिका, गौरी, परी, सृष्टि, काव्या व नाव्या के नाम प्रमुख है। ज्योति कुमारी व मधु कुमारी के निर्देशन में आठवीं कक्षा की छात्राओं ने लैंगिक समानता पर आधा...