बोकारो, अगस्त 12 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित डीएवी नेशनल गेम्स के कलस्टर लेवल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर ललपनिया और उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अज़मल हुसैन के निर्देश में साल भर पसीना बहाने वाले छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय का गौरव बताया। पदक जीतने वाले छात्र छात्राओं में राजन राज मरांडी, अभिषेक पाठक, वकील अंसारी, मो इंतेशाब, मो रेहान, वर्तिका रानी, हेमलता मुर्मू, लक्ष्मी, सानू गुप्ता, कुमारी निशा, सुदर्शन हांसदा, प्रशांत तुरी, निशांत कुमार, अजय केवट आदि प्रमुख हैं। पुरस्कार वितरण में वशिष्ठ शिक्षक...