बोकारो, मई 18 -- गोमिया। जिला स्कूल रांची में झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नन्द किशोर लाल के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया की होनहार छात्रा सोनाक्षी महतो को मेडल, प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इंस्पायर्ड मानक अवार्ड में झारखंड की ओर से सोनाक्षी ने नेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई किया। अक्टूबर 2025 नेशनल लेवल की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी। झारखंड प्रांत के 154 प्रतिभागियों को स्टेट लेवल के लिए चुना गया था, जिनमें से डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपी स ललपनिया के अमन कुमार कक्षा 11 तथा सोनाक्षी कक्षा 12 का चयन हुआ था, इन 154 प्रतिभागियों में से 15 को नेशनल लेवल के लिए चुना गया है। बोकारो जिले से एकमात्र सोनाक्षी क...