बलिया, दिसम्बर 11 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। भटनी-औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण को लेकर डीएवी रेल ढाला क्रॉसिंग रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया है। इससे मधुबन ढाला पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसके चलते यहां से ट्रेनों के गुजरते समय वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। इसे देखते हुए मधुबन ढाला मार्ग पर ओवरब्रिज बनाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। हालांकि इस संबंध में सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने सरकार के समक्ष भी मांग रखी है। भटनी-औड़िहार रेलखंड के मध्य रेल दोहरीकरण और विद्युत ट्रेनों के संचालन के लिए डीएवी ढाला को बंद कर दिया गया। इससे दर्जनों गावों के हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सपा सांसद ने मधुबन ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा में प्रमुखता से उ...