खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि डीएवी महेशखूंट के खिलाड़ियों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया। विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 129 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 59 स्वर्ण पदक, 65 रजत पदक और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। यह उपलब्धि डीएवी स्कूल महेशखंूट के इतिहास में पहली बार हासिल की गई है। इधर प्राचार्य हिमांशु नारायण के साथ साथ विद्यालय परिवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों का भव्य सम्मान एवं अभिनंदन किया। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...