धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबले में डीएवी कोयलानगर, कोडरमा और बिष्टुपुर जमशेदपुर ने जीत से शुरुआत की। बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी मनोज कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार सिंह वित्त विभागाध्यक्ष बीसीसीएल सह चेयरमैन डीएवी कोयला नगर तथा प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने गुरुवार को संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं खेल ध्वज को फहराकर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित एवं आभार प्रकट किया। टूर्नामेंट में झारखंड के 22 विद्यालयों के अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 के बालक एवं बालिका क्रिकेट टीम के 550 से अधिक खिलाड़ी एवं टीम ऑफिशियल्स शामिल हुए। मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रवाल ने कह...