धनबाद, सितम्बर 27 -- जोड़ापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में महात्मा गांधी के 156 वीं जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस मिशन के तहत शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज कंपटीशन ) का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी और चौथी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह लिखित परीक्षा थी। जिसमें लगभग 300 छात्र ,छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्रों में परीक्षा के प्रति उत्साह और उमंग भरपूर मात्रा में थी। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन था । इस अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विद्यालय परिसर तथा अपने अपने कक्षाओं की साफ सफाई की। उनके द्वारा विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...