धनबाद, अप्रैल 28 -- जोड़ापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में उच्च प्राथमिक बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या ने सर्वप्रथम महात्मा हंसराज जी महाराज के 162 वें जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस सभा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात सभा में विद्यालय ने अपने वुशु विजेताओं को सम्मानित किया। सभा में स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह ने बताया कि वुशु एक आत्मरक्षा तकनीक है। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है । इसके अभ्यास से शारीरिक ताकत, गति , लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है । यह ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, अनुशासन...