धनबाद, अगस्त 7 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । टाटा स्टील फाउंडेशन ने द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के सहयोग से अपने ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट के तहत डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई धनबाद में बी इकोमैटिक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तथा उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इसका समग्र उद्देश्य छात्रों में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करना है और यह बताना है कि कैसे स्थायी जीवनशैली जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में मदद कर सकती है। कार्यशाला में 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। टेरी के रिसोर्स पर्सन मिस सौम्या पंत(दिल्ली)ने पर्यावरण संबंधित गंभीर मुद्दों के बारे में बच्चों को बताया तथा जागरूक करते हुए उनके समझ के दायरे को भी बढ़ाया एवं इसके स...