धनबाद, सितम्बर 25 -- जोड़ापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वच्छता सप्ताह, पौंधरोपण, चित्रकला, निबंध लेखन, सुक्ति लेखन, मंत्रोच्चारण, वाद-विवाद प्रतियोगिता समेत अन्य विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था,उसे हम सब भारतवासियों को पूरा करना है। इसके लिए सबसे पहले स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। ऐसा करना ही देश के प्रति पूजा होगी तथा उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि न हम गंदगी फैलाएंगे और न किसी को गंदगी फैलाने देंगे। पहले दिन कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा स्कूल परिसर को साफ किया।...