धनबाद, अगस्त 9 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या महुआ सिंह के प्रेरणादायक शब्दों से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और भाई-बहन के पवित्र संबंध को मजबूत करना है। प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, सितारों, गोटों और अन्य सजावटी सामग्रियों का प्रयोग कर सुंदर राखियों का निर्माण किया। उनकी कलात्मकता, नवीनता और परिश्रम देखते ही बन रही थी। विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इको-फ्रेंडली राखियों का भी निर्माण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...