धनबाद, नवम्बर 30 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई, डिगवाडीह में लीगल लिटरेसी क्लब से संबंधित एक विशेष प्रार्थना सभा हुई। इसमें प्राचार्या महुआ सिंह ने अखिल भारतीय नागरिक विकास केंद्र द्वारा करवाए गए विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कला रत्न अवार्ड-2025 (चित्रांकन) में अस्मिता भट्ट, सुफैना परवेज, श्रीजीता हाजरा, कलाश्री अवार्ड 2025 (सुलेख) में संध्या कुमारी, अंशिका कुमारी तथा विद्या भूषण अवार्ड 2025 (निबंध लेखन) में बुशरा नाज को दिया गया। बेस्ट स्कूल अवार्ड डीएवी सीएफआरआई को तथा बेस्ट टीचर अवार्ड एससी दास को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...