धनबाद, मई 9 -- धनबाद। धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में चल रही 25वीं अंतर विद्यालय स्वर्गीय पीएन कपूर अंडर-19 वालीबॉल लीग चैंपियनशिप के नॉकआउट में बर्ड्स गार्डन स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा, डीएवी अलकुशा, डीएवी मॉडल डिगावाडीह की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए अंडर-19 बालक वर्ग के अंतिम लीग मुकाबले में बर्ड्स गार्डन राजगज ने डीएवी अलकुशा को 15-13, 15- 13 से, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा ने डीएवी बनियाहीर को कड़े संघर्ष में 15-12, 15-13 से, डीएवी मॉडल डिगावाडीह ने सेंट जेवियर 'एस इंटरनेशनल स्कूल को 15-11, 17-15 से बर्ड्स गार्डन स्कूल ने झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर को 15-12, 16-14 से, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा ने सेंट जेवियर 'एस इंटरनेशनल स्कूल को 15-12, 15-11 से, अंतिम लीग मु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.