वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मातृ संस्था आर्य विद्या सभा काशी के संयोजकत्व में स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में डीएवी पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और नित्यानंद वेद महाविद्यालय के 33 शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन लाल, इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आर्य विद्या सभा के मंत्री-प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सभी को शुभकामना दी। सम्मानित होने वालों में पीजी कॉलेज के उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल, प्रो. ...