चाईबासा, नवम्बर 14 -- चाईबासा। स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर सृजन 2025 का आयोजन व विद्यालय पत्रिका पल्लव के 17 वें अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, अतिथियों के स्वागत, डीएवी गान, प्रधानाचार्य व अतिथियों द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी व उद्यमी सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सृजन जैसी प्रदर्शनी बच्चों की रचनात्मक सोच को नया आयाम देने का सशक्त माध्यम है। इसके द्वारा बच्चे स्वयं को स्वच्छंद होकर अभिव्यक कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय पत्रिका बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने उनके लेखों, कविताओं और कलाकृतियों को एक साथ लाने का एक मंच...