भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् नई दिल्ली के निर्देशन में डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय शिक्षक क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन हुआ। विभिन्न विद्यालयों के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन नवनीत सिंह और अंबरीश वर्मन ने नवीन शिक्षण तकनीकों, मूल्य आधारित शिक्षा तथा शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर निरेन्द्र प्रकाश सिंह, डॉ. चन्द्रहास भारती, डॉ. विमलेश झा, आशीष कुमार दास, मिताली मजूमदार, स्वीटी दत्ता समेत अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...