देहरादून, फरवरी 26 -- डीएवी पीजी कालेज के दीनदयाल सभागार में बुधवार को संस्थान के पूर्व सचिव स्व. वीरेंद्र स्वरूप को पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस अवसर पर उनकी स्मृति में हुए स्वरांजलि कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कॉलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने अपने सम्बोधन में स्व. वीरेंद्र स्वरूप के योगदान को याद किया। प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष प्रो. आरके मेहता ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके चिंतन से सभी को अवगत कराया। पूर्व प्राचार्य डॉ. आईपी सक्सेना, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. एसवी त्यागी, डॉ. विनीत विश्नोई, डॉ. आरके शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका प्रो. अनुपमा सक्सेना, मुख्य नियंता डॉ. राजेश पाल, डॉ. हरी ओम शंकर, प्रो. सुमन त्रिपाठी, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. यूएस राणा, डॉ. वीके पंकज, डॉ. रवि शरण दीक्षित, डॉ. अनूप ...