सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र की सर्वाधिक विश्वसनीय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी रिहंदनगर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों, अभिभावकों के करतल ध्वनि के मध्य एनटीपीसी रिंहद के परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने खेल ध्वजारोहण के उपरांत मशाल प्रज्वलित कर दौड़ के प्रतिभागी शनि देवल को मशाल सौंप दिया। स्पोर्ट्स कैप्टन तनुजा त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलवाई। प्राचार्य राजकुमार के स्वागत संबोधन के बाद छात्राओं ने स्वागत नृत्य, योगा एवं राजस्थानी घुमड़ के माध्यम से अतिथियों एवं अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। जलेबी दौड़ के विजयी प्रतिभागियों सईद खान, आयुष, सुजीत एवं स्प...