हजारीबाग, नवम्बर 16 -- हजारीबाग ,नगर प्रतिनिधि। डीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल हजारीबाग में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की 102 वीं जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन किया गया। हवन में प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ एन डी ग्रोवर को पुष्पांजलि करने के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य विवेकानंद चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा नारायण दास ग्रोवर नेअपना जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया। उसी प्रकार हमें भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सुमधुर भजन गायन भी किया गया एवं कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...