बोकारो, सितम्बर 5 -- बोकारो। डीएवी इस्पात विद्यालय 2 सी में शुक्रवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य को आकार देने वाले कुशल कारीगर होते हैं। उन्होंने कहा डॉ राधाकृष्णन न केवल देश के राष्ट्रपति रहे बल्कि एक महान दार्शनिक व कुशल प्रशासक व शिक्षक भी थे। उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को टोकन आफ लव देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...