पाकुड़, नवम्बर 15 -- पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर के प्रांगण में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल गीत एवं नर्सरी राइम्स पर शिक्षिकाओं ने एक्शन के साथ प्रस्तुति दी गयी जो बच्चों को बहुत पसंद आया। विद्यालय को शिक्षिका लक्ष्मी सिंह एवं केया चौधरी ने मंच पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों का मन मोह लिया। बच्चे भी जोश में संग संग नाचते एवं तालियां बजाते रहे। प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती, वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा एवं प्रदीप कुमार आचार्य ने इस मौके पर पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि नेहरू जी को बच्चों से खास लगाव था। वे बच्चों के अधिकारों की देखभाल एवं शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। कनिष्ठ ...