गढ़वा, नवम्बर 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव को प्राचार्य आरके सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों के द्वारा तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सह सेल के डीजीएम श्याम उज्जवल मेदा, एजीएम भगवान पाणिग्रही,असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसफ सौरभ राठी का भी स्वागत किया गया। मौके पर सभी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर विभिन्न प्रकार के नए-नए अनुसंधान करने का ज्ञान प्राप्त होता है। बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी...