चतरा, नवम्बर 22 -- टंडवा निज प्रतिनिधि> एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा टंडवा के तत्वावधान में शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा,में बाल अधिकार एवं पोक्सो एक्ट विषय पर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार (विधि अधिकारी एनटीपीसी) चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पा कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि अजय कुमार , विधि अधिकारी को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ हुआ।सेमिनार में बच्चों को उनके कानूनी अधिकार, यौन शोषण से सुरक्षा, पोक्सो एक्ट 2012 तथा बाल विवाह से जुड़े दंड प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। विधि अधिकारी अजय कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासन, संवैधानिक समझ और ...