जमशेदपुर, जून 15 -- स्कूली विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टूपुर में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन शनिवार को हुआ। कार्यशाला डीएवी सीएई दिल्ली के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू हुई थी। इसमें डीएवी स्कूल्स जोन-ई के आठ विद्यालय डीएवी सिजुआ, डीएवी जामाडोबा, डीएवी सीएफआरआई, डीएवी चाईबासा, डीएवी बरोरा, डीएवी नोवामुंडी, डीएवी महुदा सहित डीएवी बिष्टूपुर के शिक्षकों ने भाग लिया। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के कुल 389 शिक्षक कार्यशाला में शामिल हुए। इसका उद्देश्य डीएवी स्कूलों के शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता और रचनात्मकता को बढ़ाना था। प्रशिक्षकों ने शिक्षण के आधुनिक तरीकों, मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों, परियोजना कार्यों और गतिविधियों को साझा करते हुए शिक्षकों क...